सभी अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य कर शहर में बनाएं स्वच्छता का माहौल : महापौर सिकरवार

- स्वच्छता का संदेश देते हुए संपत्तिकर एकादश ने जीता अंतर विभागीय टूर्नामेंट 
ग्वालियर। जिस प्रकार नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में स्वच्छता का संदेश देने के लिए अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट स्वच्छता प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया और सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने टीम भावना के साथ खेल कर शहरवासियों  को स्वच्छता का संदेश दिया, इसी प्रकार अब निरंतर सभी अधिकारी व कर्मचारी मिलकर टीम भावना के साथ कार्य कर शहर में स्वच्छता का माहौल बनाएं और ग्वालियर शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाएं। उक्त आशय का संदेश महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने आज स्वच्छता प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुए दिया। 
उल्लेखनीय है कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में स्वच्छता फीडबैक में अधिक से अधिक शहरवासियों एवं अधिकारियों व कर्मचारी के परिवारजन की सहभागिता के उद्देश्य से स्वच्छता प्रीमियर लीग का आयोजन दिनांक 17 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक किया गया। स्वच्छता प्रीमियर लीग के अंतर्गत नगर निगम के 17 विभागों की टीमों ने भाग लिया तथा सभी टीमों के बीच लीग मैच का आयोजन महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर आयोजित किए गए। रविवार को कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में आयोजित स्वच्छता प्रीमियर लीग के फाइनल  मैच में पहुंची संपत्तिकर एकादश एवं विद्युत एकादश की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें एक रोमांचक मैच में संपत्तिकर एकादश की टीम ने विद्युत एकादश की टीम को 50 से अधिक रनों से हराकर प्रतियोगिता जीत ली। 
प्रतियोगिता के अंत में महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने विजेता टीम संपत्तिकर एकादश एवं उपविजेता विद्युत एकादश की टीम को ट्रॉफी एवं प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये। इसके साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए। मैच के दौरान खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु संपत्ति कर विभाग के मेंटोर के रूप में अपर आयुक्त विजय राज एवं विद्युत विभाग के मेंटोर के रूप में अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक खेल अधिकारी सुश्री विजेता सिंह चौहान एवं आभार प्रदर्शन सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा ने किया।

स्वच्छता की शपथ एवं सिटिजन फीडबैक के साथ शुरू हुआ मैच 
मैच के प्रारंभ में हम दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ ही उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, इसके उपरांत नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बैटिंग कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सभी टीमों के खिलाड़ी एवं अन्य उपस्थित खिलाड़ियों का दर्शकों ने भी स्वच्छता के लिए सिटिजन फीडबैक दर्ज कराया।

पार्षद एकादश से निगम प्रशासन की टीम के बीच हुए मैच में जीती  राशि से निगम प्रशासन ने खेल विभाग को दी किट 
विगत दिवस स्वच्छता जागरूकता के अंतर्गत कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में पार्षद एकादश से निगम प्रशासन के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। जिसमें निगम प्रशासन की टीम ने मैच जीता था उन्हें 5100 रुपए नकद पुरस्कार मिला था, जिस राशि से आज निगम प्रशासन ने खेल विभाग को एक खेल किट प्रदान की। जिससे निगम के खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

संपत्तिकर एकादश ने 58 रनों से दी विद्युत एकादश की टीम को शिकस्त
स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं सिटिजन फीडबैक हेतु नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित स्वच्छता प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में संपत्तिकर  एकादश के कप्तान उपेन्द्र सिंह यादव द्वारा टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया गया। सम्पत्तिकर के कप्तान ने अपनी योजना अनुसार बेहतरीन कप्तानी पारी खेली और कार्यालय अधीक्षक मुकेश सविता के साथ बेहतरीन साझेदारी की शुरुआत में ज़्यादा विकेट नहीं गिरने दिए और ७ रन प्रति  ओवर का रन रेट बरकरार रखा उस समय  ऐसा लग रहा था कि फ़ाइनल के हिसाब रन धीमे बन रहे हैं विद्युत विभाग जीत जाएगा । कप्तान के आउट होने पर धीरज विवेक और इंदर कुशवाह ने एक छक्का मारकर कप्तान के बताए अनुसार आखरी ओवरो में ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी की जिससे संपत्तिकर विभाग ने ९ विकेट पर १०८ का लक्ष्य विधुत विभाग को दिया । विद्युत विभाग के ओपनर बल्लेबाज हरेंद्र मिश्रा प्रतियोगिता के श्रेष्ठ बल्लेबाज ने एक छोर संभाले रखा और दूसरे क्षोर पर सभी बल्लेबाज ऊंचे शाट मारने के चक्कर में संपत्तिकर की बेहतरीन फील्डिंग ८ कैच जिसमें ३ कैच और २ विकेट कप्तान उपेंद्र सिंह यादव द्वारा लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता फील्डर का खिताब लिया गया ।एवं सुरुआत के ४ ओवर में श्रेष्ठ प्रतियोगिता बालर प्रशांत पांडे २ और नीरज ताइए ने २ विकेट ४ ओवर मात्र १८ रन पर झटक कर विद्युत विभाग की कमर तोड़ दी, इसके बाद संपत्तिकर कप्तान द्वारा और अधिक अटैकिंग फील्डिंग लगा दी गई , जिससे विद्युत विभाग को रन बनने में परेशानी आने लगी, रही कसर इंदर कुशवाह धीरज और विवेक ने अच्छी गेंदबाजी एवं आकांशु, इमरान , सतेंद्र , दीपक , मुरली द्वारा अच्छी फ़ील्डिंग कर विद्युत विभाग की पूरी टीम को ५० रन पर आउट कर संपत्तिकर विभाग ने नगर निगम द्वारा आयोजित पहली स्वच्छता प्रीमियर लीग ट्राफी पर कब्जा कर लिया ।

posted by Admin
134

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->