विद्युत व सम्पत्तिकर के बीच फाइनल मैच 23 फरवरी को
ग्वालियर। स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार अंतर विभागीय क्रिकेट मैच स्वच्छता प्रीमियर लीग का आयोजन 17 से 22 फरवरी तक एमएलबी मैदान पर हुआ। फाइनल मुकाबला संपत्ति कर एवं विद्युत विभाग के बीच 23 फरवरी को प्रातः 9 बजे से कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम ग्वालियर के अंतर विभागीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विद्युत व संपत्तिकर विभाग ने सेमीफाइल में विजय होने के उपरांत 23 फरवरी को सुबह 9 बजे विद्युत विभाग व संपत्तिकर विभाग के बीच फाइनल मैच रूप सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट मैच के दौरान आमजन एवं खिलाड़ियों से स्वच्छता का फीड बैक भी भरवाया जाएगा तथा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।