स्वच्छता क्रिकेट प्रीमियर लीग में विद्युत व सम्पत्तिकर ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश
ग्वालियर। स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार अंतर विभागीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। एमएलबी मैदान पर शुक्रवार को चार मैच खेले गए। इसके साथ ही मैच के दौरान आमजनों से फीडबैक भी लिया गया तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
सहायक खेल अधिकारी अयोध्य शरण शर्मा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम के अंतर विभागीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शुक्रवार को विद्युत व कार्यशाला विभाग के बीच मैच खेला गया। विद्युत की टीम के धमाकेदार बल्लेबाज करते हुए हरेंद्र मिश्रा 42 और मनोज 28 की बदौलत वर्कशॉप को हराया व विद्युत विभाग 10 विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद सम्पत्तिकर व फायर के बीच रोमांचक मैच रहा। संपत्ति कर की टीम द्वारा 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए। फायर ब्रिगेड की टीम को 76 रनों का लक्ष्य दिया गया। संपत्ति कर टीम के ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत 15 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 22 फरवरी को सुबह मदाखलत व खेल विभाग के बीच क्वाटर फाइनल मैच खेला जाएगा। क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों एवं दर्शकों स्वच्छता की फीडबैक भरवाया गया तथा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।