स्वच्छता प्रीमियर लीग में फायर, जनकल्याण, विद्युत एवं वर्कशॉप ने किया अगले दौर में प्रवेश
ग्वालियर। स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार अंतर विभागीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। एम.एल.बी. मैदान पर बुधवार को चार मैच खेले गए। इसके साथ ही मैच के दौरान आमजनों से फीडबैक भी लिया गया तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा ने बताया कि बुधवार को रेवेन्यू की टीम ने पहले खेलते हुए 39 रन बनाये। इसके बाद फायर की टीम ने खेलते हुए 9 विकेट जीत हासिल की। इसके बाद दूसरा मैच जीएडी और जनकल्याण विभाग के बीच खेला गया। जीएडी ने पहले खेलते हुए 47 रन बनाये तथा जनकल्याण की टीम ने आसानी से जीत हासिल की। तीसरा मैच विधुत व पार्क विभाग के बीच खेला गया। जिसमें विद्युत विभाग ने जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया तथा चैथा मैच चिडियाघर व वर्कशॉप के बीच खेला गया तथा वर्कशॉप ने 7 रन से जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके बाद स्वच्छता की फीडबैक भरवाया गया तथा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।