किरार सामूहिक विवाह सम्मेलन अक्षय तृतीया पर, बैठक आयोजित
ग्वालियर। किरार सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति मुरार द्वारा अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को रामलीला मैदान मुरार में 16वां किरार सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन के आयोजन के लिये एक आवश्यक बैठक समिति कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में विवाह सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। सम्मेलन में वर - वधु के रजिस्ट्रेशन चालू है। 15 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। सम्मेलन में वर-वधु को उपहार स्वरूप फ्रीज, वाशिंग मशीन, अलमारी, टीवी, कूलर, पलंग, सूटकेस, ड्रेसिंग, पॉच ज्वेलरी सेट (मंगलसूत्र, लोंग, पायल, बिछिया, मोती), हाथ घडी, सिंगारदानी, वर-वधु वस्त्र, तकिया, कंबल, इंडेक्शन, छत पंखा, कर्सी टेबल, बर्तन सेट, गैस चूल्हा, कुकर, मिक्सी, दीवाल घडी, प्रेस, वर्तन डलिया, बाटी ऑवन, हेलमेट आदि सामान दिया जाएगा। बैठक में समिति के अध्यक्ष मोती सिंह किरार, रूप सिंह राजपूत, सचिव नीरज राजपूत, कोषाध्यक्ष सुनील राजपूत, दिनेश राजपूत, सुनील किरार, रामेश्वर राजपूत, रामनिवास किरार मिंटू आदि उपस्थित थे।