सडक पर फैलाई गंदगी, वसूला जुर्माना
ग्वालियर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही गंदगी करने वाले एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वाले एवं रेड स्पॉट करने वाले लोगों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर गंदगी करने वाले दुकानदारों एवं आमजनों पर नगर निगम द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है। जिसके तहत ग्वालियर पूर्व विधानसभा अंतर्गत फूलबाग क्षेत्र में ठेले वालों द्वारा सडक पर गंदगी फैलाने पर 2150 रूपये का जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी गौरव सेन, जेडएचओ एवं डब्ल्यूएचओ उपस्थित थे।