ग्वालियर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को ग्वालियर में 36 केंद्रों पर आयोजित की गई। यह परीक्षा दो सत्रों में संपन्न हुई। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2.15 से शाम 4.15 बजे तक आयोजित हुई। ग्वालियर में कुल 10,817 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया।
परीक्षा के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर कुमार सत्यम को सौंपी गई थी। छात्रों को परीक्षा के लिए सुबह 9 बजे बुलाया गया था। परीक्षा केंद्रों पर जांच के दौरान छात्र-छात्राओं को अलग-अलग कतार में लगाकर उनकी तलाशी ली गई। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ग्वालियर में परीक्षा के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सेवानिवृत्त उच्च न्यायिक सेवा अधिकारी एन.सी. नागराज और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आशुतोष अवस्थी को सौंपी गई थी। परीक्षा देने पहुंचे छात्रों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले ही मुख्य द्वार पर कड़ी चेकिंग की गई, जो छात्र जूते पहनकर परीक्षा देने पहुंचे थे। उनके जूते परीक्षा केंद्र के बाहर ही उतरवा लिए गए। इसके अलावा बेल्ट, बैग, वॉलेट, बिना ट्रांसपेरेंट बोतल, घड़ियां, गाड़ियों की चाबियां और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही जमा करा लिए गए थे। परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कराने के लिए कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 113 में कंट्रोल रूम बनाया गया था। कलेक्ट्रेट के अधीक्षक और कंट्रोल रूम प्रभारी आरआई भगत ने बताया कि यहां पर परीक्षा केन्द्र जानने के लिए छात्रों ने कई बार फोन किए।