महाराज बाड़ा से हटाया अस्थाई अतिक्रमण
ग्वालियर। नगर निगम के मदाखलत अमले ने रविवार को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। मदाखलत अधिकारी केशव सिंह चैहान एवं शैलेंद्र सिंह चैहान ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत रविवार को महाराज बाड़ा, नजरबाग मार्केट, छापाखाना और सराफा बाजार क्षेत्र में आवागमन अवरूध्द कर रहे हाथ ठेले, लोहे का पलंग, स्टेण्डबोर्ड एव अन्य अस्थाई अतिक्रमण को मदाखलत दल (दक्षिण) द्वारा हटवाया गया और सामान जप्त किया गया। वहीं व्यापार मेला परिसर में छत्री नम्बर 4 से छत्री नम्बर 20 तक सडक के बीच में लगे हाथ ठेले एवं फड़ वालों को हटाया जाकर हाथ ठेला आदि सामान जप्त कर मेला प्राधिकरण कार्यालय में रखवाया गया।