केन्द्रीय बजट किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग के लिये लाभदायकः तावड़े


ग्वालियर। केन्द्रीय बजट जन हितैषी, किसान हितैषी और मजदूर वर्ग सहित सभी मध्यम वर्गीय के लिए लाभदायक है। यह बजट विकास के साथ गरीबी को घटाकर शून्य तक ले जाने का कार्य करेगा। यह बजट देश को विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिये योग्य बनायेगा। इस बजट में सौ प्रतिशत गुणवत्तपूर्ण शिक्षा शक्ति का स्क्लिड बनाने का प्रावधान है। बजट में पांच लाख महिलाओं व अनुसूचित जाति जनजाति को उद्यमी बनाने के लिये ऋण प्रदान किया जायेगा। बजट में पांच लक्ष्य निर्धारित कर उन पर अमल किया गया है। इस बजट में वरिष्ठ नागरिकों को जहां टीडीएस में बढ़ोत्तरी कर एक लाख किया गया है। वहीं अन्य सुविधाएं भी बजट में दी गई है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुये कही।
पत्रकारों से चर्चा करते हुये श्री तावड़े ने बताया कि बजट में कृषि योजना में किसान क्रेडिट कार्ड को तीन लाख से बढाकर पांच लाख किया गया है। साथ ही बजट से एमएसएमई से भी निवेश बढेगा। इसके लिए केन्द्रीय बजट में दस हजार करोड का प्रावधान किया गया है। इतना ही नहीं एमएसएमई में पांच लाख अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं को दो करोड का ऋण देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जायेगा। बजट से स्वदेशी न्यूक्लियर रिएक्टर को 20 हजार करोड उपलब्ध कराए गए है। वहीं देश में 120 नये एयरपोर्ट के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि टैक्स स्लैब में दी गई छूट से मध्यम वर्ग को बहुत फायदा मिलेगा। टैक्स स्लैब को बढ़ाकर 12 लाख से अधिक करने के साथ वरिष्ठ नागरिकों को भी छूट मिली है। केंद्रीय बजट में वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज पर या किराये पर टीडीएस के लिए निर्धारित वार्षिक सीमा दो लाख 40 हजार के बढ़ाकर छह लाख किया गया है। इस प्रावधान से देश के करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों को फायदा होगा। किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना का देश के कई लाख किसानों को सीधा फायदा मिलेगा।  
श्री तावडे ने बताष कि केंद्रीय बजट में 50 हजार अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं स्थापित करने का प्रावधान किया गया है। बजट में किए गए इस प्रावधान से छात्रों के इनोवेशन को बढ़ावा देगी। जिस तरह से वर्तमान में कम उम्र में छात्र टेक्नालॉजी को अपना रहे हैं, उसके लिए यह अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं बहुत कारगर साबित होंगी। छात्रों को कम उम्र में ही इनोवेशन को बहुत अधिक विस्तार मिलेगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय बजट में हर क्षेत्र के लिए बजट में प्रावधान किया गया है, उन सभी प्रावधानों का लाभ मध्यप्रदेश की जनता को मिलेगा। मध्यप्रदेश में मेडिकल शिक्षा की 75 हजार नई सीटें बढ़ने का फायदा प्रदेश को मिलेगा। एमपी में 12 नए मेडिकल कॉलेज खुलने के साथ दो हजार मेडिकल सीटें बढ़ेंगी। कैंसर के इलाज के लिए देशभर में 200 डे केयर सेंटर खोले जाएंगे, जिसमें मध्यप्रदेश को भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलेगा।

राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे से पूछे एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि 2014 से दस साल में राहुल गांधी से लेकर अन्य विपक्षी नेताओं ने तानाशाह से लेकर कई आरोप तो लगाए लेकिन घोटाले का कोई आरोप नहीं लगाया। बिहार प्रभारी होने के बारे में पूछे प्रश्न में तावडे ने बताया कि बिहार में एनडीए के साथ सरकार बनायेंगे। वहां पर लालू, तेजस्वी यादव के गुंडाराज को खत्म करेंगे। देश में पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय के साथ वह जीएसटी में पेट्रोल डीजल को ले आयेंगे। 

 पत्रकारवार्ता में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, विधायक मोहन सिंह राठौड़, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा, संभागीय मीडिया प्रभारी राजलखन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी नवीन प्रजापति उपस्थित थे। 

posted by Admin
175

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->