केंद्र सरकार के बजट के खिलाफ ग्वालियर में वामपंथी पार्टियों द्वारा राष्ट्रव्यापी जन अभियान प्रारंभ
आगामी सभा 17 फरवरी को किला गेट चौराहा ग्वालियर पर शाम 5:00 बजे
ग्वालियर। वामपंथी पार्टियों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, सीपीआई(एमएल) के संयुक्त राष्ट्रव्यापी जन अभियान के तहत आज केंद्र सरकार के जन विरोधी बजट के खिलाफ ग्वालियर गदाईपुर राठौर चौक पर विशाल आम सभा कर जन जागरण का शुभारंभ किया गया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं ग्वालियर जिला सहसचिव कॉम कौशल शर्मा एडवोकेट ने संभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट मजदूर, किसान, मेहनतकश आवाम, व्यापारी ,किसान, विद्यार्थियों, नौजवानों, महिलाओं के खिलाफ एवं बड़े व्यापारिक घरानों, पूंजी पतियों के हितों को संरक्षण एवं देश की संपदा एवं केंद्रीय सरकारी संस्थाओं को लूटकर लाभ बढ़ाने की व्यवस्था एवं अपने राजनीतिक स्वार्थ को पूर्ण करने के उद्देश्य से किया गया है जिसके विरुद्ध पूरे देश में सात दिवसीय विरोध जन जागरण करने के तहत प्रस्तुत बजट में जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्यों को उनके हिस्से का फंड आवंटित करने,पेट्रोलियम पदार्थ पर सेस एवं सरचार्ज समाप्त करने, 200 करोड़पतियों पर 4% टैक्स लगाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, सार्वजनिक क्षेत्र की नीलामी रोकने, मनरेगा का आवंटन बजट में 50% बढ़ाने, जीडीपी का 6% शिक्षा पर खर्च करने, अनुसूचित जाति जनजाति महिला एवं बाल विकास के लिए बजट आवंटन में वृद्धि करने एवं विद्युत बिल 2022 रद्द कर स्मार्ट मीटर के नाम से उपभोक्ताओं की लूट की साजिशें बंद करने जैसे मुद्दों को शामिल करने हेतु जनता को लाम बंद होना आवश्यक है ।
आमसभा को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड कौशल शर्मा एडवोकेट ,कॉम अनवर खान, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉम रामविलास गोस्वामी, कॉम अखिलेश यादव, कामरेड युसूफ अब्बास, सी पीआई (माले)के नेता मयंक रावत ने सभा को संबोधित करते हुए जनता से केंद्र सरकार के जन विरोधी बजट के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करने का आवाहन किया।
आमसभा की अध्यक्षता कॉम अशोक पाठक, कॉम सरवन सिंह राठौर,कॉम विनोद रावत , कॉम एम के जायसवाल ने की । सभा का संचालन कामरेड रामबाबू जाटव ने किया। आमसभा में बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुषों में भाग लिया।
नोट --- केंद्रीय बजट के खिलाफ आगामी जन जागरण के तहत
सभा एवं धरना
16 फरवरी शाम 5:00 बजे ईदगाह चौराहा लश्कर ग्वालियर आम सभा
17 फरवरी किला गेट चौराहा ग्वालियर शाम 5:00 बजे नुक्कड़ सभा
21 फरवरी 25 को इंदरगंज चौराहा लश्कर ग्वालियर पर दोपहर दोपहर 12:00 विशाल धरना एवं आम सभा