गौशाला में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
ग्वालियर। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विगत दिवस पार्षदगण एवं निगम प्रशासन के मध्य आयोजित क्रिकेट मैच में दोनों टीमों द्वारा जितने रन बनाए गए थे उतने पौधे लाल टिपारा गौशाला के पार्क में महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवं निगम आयुक्त संघ प्रिया द्वारा रोपे गए।
सहायक नोडल अधिकारी आईईसी शैलेंद्र सक्सेना ने बताया कि लाल टिपारा स्थित बड़े पार्क में महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार द्वारा स्वच्छता के संबंध में हुए क्रिकेट मैच की शपथ अनुसार जितने रन उतने पौधे लगाने के क्रम में पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं गौशाला के संत महात्मा उपस्थित रहे।