लाल बिल्डिंग वाली मैडम, अब तो अति हो गई
ग्वालियर। लाल पत्थर बिल्डिंग वाली की वित्त वाली मैडम ने इन दिनों अति कर रखी है। साहब का हिस्सा भी चुपचाप अकेले ले जा रही हैं और बोली लगाकर ठेकेदारों के पेमेंट करती हैं, जो ज्यादा दें उसी का भुगतान। अन्यथा आप महीनों वर्षों भटकते रहो, आपकी सुनवाई नहीं होगी।
पिछले दिनों भोपाल से आई राशि से अपर मैडम जी ने कुछ ठेकेदारों को बुलाया और बात की। मैडम जी ने स्पष्ट कह दिया जो ज्यादा देगा उसी का भुगतान होगा बात और बोली 20 से 25 प्रतिशत तक पहुंच गई। अब सुना है कि इनकी जानकारी आर्थिक अपराध व रिश्वत पकड़ने वाले अफसरों तक पहुंच गई हैं। सुना तो यह भी है कि साहब अब मैडम जी के वित्तीय पावर कम कर सकते हैं, ताकि लाल बिल्डिंग की गड़बड़ी चर्चा को रोका जा सकें।