जेसीआई ग्वालियर ने वैलेंटाइन वीक हर्षोल्लास से मनाया
जेसीआई ग्वालियर द्वारा वैलेंटाइन डे का कार्यक्रम पारिवारिक माहौल में बड़े हर्षोउल्लास के साथ इमपीरियल गोल्फ रिसोर्ट में मनाया गया। जिसमें कई प्रकार के कपल गेम्स ,कपल डांस आदि कार्यक्रम हुए। जिसकी शुरुआत 7 फरवरी को वैलेंटाइन वीक के प्रथम दिन रोज डे के साथ प्रारंभ हुई थी इसमें संस्था के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसके अंतर्गत 7 फरवरी को रोज डे, 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडीबियर डे, 11 फरवरी को प्रोमिस डे,12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे एवम 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया गया।
वेलेंटाइन डे कार्यक्रम में सर्वप्रथम कपल गेम्स से शुरू हुआ उसके पश्चात् कपल डाँस की प्रस्तुति दी गयी, उसके पश्चात् संस्था में इस वर्ष जोड़े गये नवीन सदस्यों को शपथ विधि अधिकारी चीफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर जेसीआई इंडिया जेएफएस लक्ष्मण शर्मा द्वारा दिलाई गई। बच्चों के लिए अलग से गेमजोन बनाया गया था जिसमें बच्चों को अलग गेम्स में पुरस्कार दिए गए। अंत में वैलेंटाइन वीक के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया ।
उसके पश्चात जनरल हाउस भी किया गया जिसमें संस्था के सभी सम्मानित सदस्यों को अध्यक्ष द्वारा इस वर्ष का विजन प्रस्तुत किया गया एवम उनके सवालों के जवाब दिए गए। कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक जेसी कमल नागपाल एवं राधिका नागपाल एवम प्रभारी उपाध्यक्ष जेसी अमन अग्रवाल, कार्यक्रम समन्वयक पूर्व अध्यक्ष जेसी अजीत गुप्ता थे। जेसीआई ग्वालियर के अध्यक्ष जेसी अभिनव सिंघल एवम चैयरपर्सन लेडी जेसी श्वेता बिंदल एवम सचिव प्रतीक अग्रवाल ने वैलेंटाइन डे के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।