साइंस म्यूजियम के पीछे से शराब की दुकान हटाई जायेः सुनील अग्रवाल
ग्वालियर। महाराज बाड़े पर पार्किंग व्यवस्था सुचारू हो और भारत के पहले साइंस म्यूजियम के पीछे से शराब की दुकान हटाई जाये। यह बात महाराज बाड़े पर पसरी समस्याओं को लेकर हुई बैठक में व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक सुनील अग्रवाल सनी ने कही।
व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सुनील अग्रवाल ने कहा कि बाड़े पर पार्किंग व्यवस्था सुचारू हो। वहीं महाराज बाड़े पर बने भारत के पहले लाइफ साइंस म्यूजियम के पीछे से अंग्रेजी और देशी शराब की दुकान हटाई जाई जाये इसके कारण महिलायें और ट्यूरिस्ट सबसे ज्यादा प्राभवित है। कैमरा व्यवस्था और पैडिस्टल जोन का जीर्णोद्धार किया जाये। महिला एवं पुरुषों के लिए अलग अलग स्वच्छ बाथरूम की व्यवस्था हो। बैठक में अंशुल तपा, संदीप वैश्य, हरिओम सिंहल, नित्यानंद शर्मा, बबीता डावर, धर्मेंद्र जैन, सुनील अग्रवाल सनी, अमर माखीजा आदि उपस्थित थे।