नरोत्तम की उपस्थिति से पालम और राजेन्द्र नगर में हांफ गई थी आप
(विनय अग्रवाल)
भोपाल। मध्यप्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता और पार्टी में संकटमोचक कहे जाने वाले पूर्व गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा की कुशल रणनीति ने दिल्ली के दो विधानसभा क्षेत्रों में आप की स्थिति ही बदल दी। यह दोनों विधानसभा क्षेत्र पालम और राजेन्द्र नगर थे, जहां डा. नरोत्तम मिश्रा ने भाजपाईयों को एकजुट कर भाजपा की जीत का मंत्र फूंका।
दिल्ली विधानसभा चुनाव इस बार भाजपा के लिये बेहद बड़ी चुनौती थी। जिसके लिये भाजपा आलाकमान ने रणनीति से तानाबाना बुना। इसके लिये पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टीम के 12 केन्द्रीय मंत्रियों को दो-दो विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी, ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नया जोश फूंका जा सकें। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के दिग्गज भाजापा नेता और पूर्व गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा को भी दिल्ली विधानसभा में चुनावी कमान दी गई थी। वह मध्यप्रदेश से अकेले नेता थे जिन्हें दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की कमान सौंपी गई थी। डा. मिश्रा को पालम और राजेन्द्र नगर विधानसभा सीटों की ऐसी जिम्मेदारी दी गई थी, जहां पहले आप का कब्जा था। लेकिन डा. नरोत्तम मिश्रा ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम कार्यकर्ता बनकर ऐसी कमान सम्हाली कि सभी भाजपाईयों से लेकर वहां के रहवासी भी उनके मुरीद हो गये।
डा. मिश्रा ने लगातार 18-18 घंटे मेहनत कर प्रत्येक मतदाता और क्षेत्र के प्रमुख लोगों के पास पहुंचकर अपनी बात रखी और बताया कि दिल्ली में भी भाजपा की सरकार जरूरी है और आपदा के जंजाल से बाहर निकालना होगा, तभी डबल इंजन की सरकार तेजगति से विकास कार्य कर पायेगी। डा. मिश्रा की करिश्माई शैली पर पालम और राजेन्द्र नगर के भाजपाई कार्यकर्ता और वहां के लोग फिदा थे। उन्होंने डा. मिश्रा की बात रखी भी, जिससे पालम से भाजपा प्रत्याशी कुलदीप सोलंकी 8952 मतों और राजेन्द्र नगर से उमंग बजाज 1300 मतों से विजयी हुये।
यूपी चुनावों में भी डा. नरोत्तम जिम्मेदारी निभा चुके हैं
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता डा. नरोत्तम मिश्रा झांसी, कानपुर, इटावा, उरई क्षेत्रों में भी पार्टी की ओर से जिम्मेदारी सम्हाल चुके हैं। डा. नरोत्तम मिश्रा की भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनमानस में प्रभावी छवि रही हैं।