चौथी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप ग्वालियर में शुरू
ग्वालियर। चौथी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप ग्वालियर में शुरू हो गई है, जो 15 फरवरी तक चलेगी। गुरूवार को चैम्पियनशिप के दूसरे दिन 6 लीग मैच खेले गए। पहले लीग मैच में महाराष्ट्र को कर्नाटक ने 10 विकेट से हराया।
दूसरा लीग मैच आंध्र प्रदेश और दिल्ली के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को सात विकेट से हराया। तीसरे लीग मैच में गुजरात ने हिमाचल प्रदेश को 8 विकेट से हराया। चौथा लीग मैच हरियाणा ने गोवा को 104 रनों से हराया। पांचवां लीग मैच तेलंगाना ने छत्तीसगढ़ को 13 रन से हराया। छठा लीग मैच राजस्थान और पंजाब के बीच हुआ। जिसमे राजस्थान ने 7 विकेट से जीत दर्ज करी। यह सभी मैच महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड और नए बने अटल बिहारी ट्रेनिंग सेंटर फॉर डिसेबिलिटी भारत में खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता की आयोजक व्हीलचेयर क्रिकेट इण्डिया एसोसिएशन और डिफरेंटली एबल्ड काउंसिल ऑफ इण्डिया है। यह दोनों संस्था बीसीसीआई समर्थित संस्था है। व्हीचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के नेशनल प्रेसीडेंट अभय जी ने बताया कि ग्वालियर में पहली बार दिव्यांगों का इतना महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेला जा रहा हैं।