लायंस क्लब का क्रिकेट कार्निवाल नौ फरवरी रविवार को
ग्वालियर। लायंस क्लब ग्वालियर दिशा के मार्गदर्शन में 9 फरवरी रविवार को कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में लायंस क्लब का क्रिकेट कार्निवाल का आयोजन किया गया है। इसमें ग्वालियर में संचालित 10 लायंस क्लब की आठ टीमें तथा दो महिला क्लब की टीमें भाग लेंगी।
उक्त जानकारी आज गुरूवार को लायंस क्लब ग्वालियर दिशा के अध्यक्ष मुकेश कुमार बिरोनिया, कार्यक्रम संयोजक लायन जुबैर रहमान ने पत्रकारों को बताया कि यह क्रिकेट कार्निवाल सभी क्लबों की स्नेह मित्रता एवं फेलोशिप के लिए किया जा रहा है। क्रिकेट कार्निवाल का शुभारंभ नौ फरवरी को सुबह नौ बजे से किया जाएगा। इसमें 7 मैच होंगे और दो महिला टीमों के मैच होंगे। उन्हांेने बताया कि लायंस क्लब के दस क्लब लायंस क्लब ग्वालियर सेंट्रल, ग्वालियर सिटी, ग्वालियर, ग्वालियर प्रेरणा, ग्वालियर दिशा, ग्वालियर क्लासिक , ग्वालियर आस्था, ग्वालियर काॅस्मिक, ग्वालियर इन्द्रप्रस्थ, तथा ग्वालियर ओजस की टीमें क्रिकेट खेलेंगी।उन्हांेने बताया कि प्रत्येक मैच के लिए टाॅस चांदी के सिक्के से किया जाएगा। वहीं टाॅस जीतने वाले टीम कप्तान को चांदी का सिक्का दिया जाएगा। मैच के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतपाल सुमेर जैन, विशिष्टि अतिथि ओपी गग्गर दोनों जयपुर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न क्लबों द्वारा प्रत्येक टीम को आकर्षक उपहार भी दिए जायंगे। वहीं संगीतमय काॅमंेंटरी भी खेल के दौरान की जाएगी। क्रिकेट मैच 10 आवर के होंगे। विजेता टीम को 5100 रूपये महिला टीम को भी 5100 रूपये ओजस क्लब द्वारा दिए जाऐंगे। पत्रकार वार्ता में राज शिवहरे, अजय सप्रा, व्हीजीडी प्रथम सुधीर वाजपेयी, सीएस तोमर, जेएस गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह तोमर तथा पीआरओ डा रजनीश नीखरा आदि मौजूद रहे।