महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मंडल द्वारा झंडा फहराया गया
महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा द्वारा अन्य सदस्यों सहित रेलवे द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई जूनियर हाई स्कूल और बेतवा नर्सरी स्कूल में झंडा रोहन किया गया । तदोपरांत मंडल रेल चिकित्सालय में ICU, प्रसूति वार्ड तथा मेल सर्जिकल वार्ड भ्रमण कर मरीजों को उपहार भेंट किये और स्वच्छता व्यवस्था में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु फिजियोथेरेपी, रेडियोलोजी जनरल मेडिसिन विभाग को प्रशस्ति पत्र सहित पुरस्कृत किया। महिला कल्याण संगठन द्वारा 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह के साथ ही साथ सीनियर इंस्टिट्यूट में चल रही खेल प्रतियोगिताएं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन श्रीमती स्वेता सिन्हा, उपाध्यक्षा श्रीमती अनीता मौर्य, ममता मिश्र, सुमन शर्मा, स्वाति चौरसिया, रीना पाण्डेय, सारिका कनोजिया, कीर्ति सोनी, सचिव मोनिका गोयल, कोषाध्यक्ष मनुश्री सैनी, माधुरी सिंह, सीमा सिंह, आकांक्षा गुप्ता, रचना चतुर्वेदी, संगीता नामा एवं अंजलि कंचन सहित संगठन की अन्य सदस्याएं, सभी विभागाध्यक्ष एवं रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।