आईटीएम यूनीवर्सिटी ग्वालियर और डी मोन्टफोर्ट यूनीवर्सिटी के बीच हुआ एमओयू करार


ग्वालियर। आईटीएम यूनीवर्सिटी ग्वालियर तथा डी मोन्टफोर्ट यूनीवर्सिटी यूनाईटेड किंगडम के बीच में एक एमओयू आज साइन किए गए। इस एमओयू साइन होने के बाद से आईटीएम यूनीवर्सिटी के छात्र छात्राओं सहित यूके के छात्रों को भी शिक्षा क्षेत्र का लाभ मिलेगा। 
उक्त जानकारी आज शुक्रवार को आईटीएम यूनीवर्सिटी ग्वालियर के वाइस चांसलर डा योगेश उपाध्याय , तथा डी मोन्टफोर्ट यूनीवर्सिटी यूके के पार्टनरशिप डेव्लपमेंट मैनेजर पॉल ओवरटन , कैरियर एडवाइजर लुसिया पेरेडेस सुआंजेस ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि आईटीएम यूनीवर्सिटी शुरू से ही अध्ययनरत युवाओं को तकनीकि शिक्षा प्रदान करने के लिए अग्रसर रहा है। इसी दिशा में आईटीएम यूनीवर्सिटी ने डी मोन्टफोर्ट यूनीवर्सिटी के साथ एमओयू साइन किया है। इसका लाभ दोनों संस्थानों में शिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को मिलेगा। इस अवसर पर वाइस चासंलर डा योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि दोनों संस्थानों के बीच एमओयू मील का पत्थर साबित होगा। इससे तकनीकि शिक्षा के अलावा दोनों ही संस्थानों में संचालित कोर्स करने के लिए छात्र सीधे प्रवेश ले सकेंगे। 
उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं ट्रांसलेशन एजुकेशन टीएनई की दिशा में दोनों ही संस्थान कार्य कर सकेंगे। इस एमओयू के बाद दोनों संस्थानों के शिक्षक भी एक दूसरे के यहां जाकर छात्रों को मार्गदर्शन दे सकेंगे।इससे दोनों संस्थानों के विशेषज्ञ का लाभ मिलेगा ही वहीं फेकल्टी की भी अदला बदली किए जा सकेंगे। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय शोध योजनाओं में भी संयुक्त भागीदारी दोनों संस्थानों के छात्र शिक्षक कर सकेंगे। दोनों संस्थानों के छात्रों को पीजी डिग्री हासिल करने के साथ साथ इंटर्नशिप का लाभ भी छात्रों को मिलेगा। वहीं यूके में जॉब फेसिलिटी भी दो वर्ष के लिए मिलेगी।
आईटीएम यूनीवर्सिटी ग्वालियर में सेनर्जी 2 0 का आयोजन 25 को 
आईटीएम यूनीवर्सिटी के वाइस चासंलर डा योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि प्रजेंटस सेनर्जी 2 0 के तहत छात्रों को प्लेसमेंट से पहले विभिन्न कंपनियों में तकनीकि शिक्षा डिग्री के साथ साथ किस कौशल की आवश्यकता होती है इसकी जानकारी देने के लिए सेनर्जी 2 0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें 14 विभिन्न कंपनियों के एचआर लीडर्स छात्रों के साथ पैनल डिस्कशन करेंगे। उन्हें आगामी दिनों में ल्पेसमेंट में क्या क्या आवश्यकता होगी उसके बारे में विस्तार से बताएंगे। 
पत्रकार वार्ता में रजिस्टार डा ओमवीर सिंह, डीन इंटरनेशनल कार्पोरेशन डा श्याम आकाशे, डायरेक्टर ट्रेनिंग ऑगुमेंटेशन एंड प्लेसमेंट अर्पित सिंह चौहान डिप्टी रजिस्टार मीडिया प्रभारी अनिल माथुर आदि मौजूद थे। 


posted by Admin
278

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->