ग्वालियर । रमौआ बांध से 60 एमएलडी वार्षिक जल आवंटन के लिए लगभग एक वर्ष से लंबित प्रस्ताव को नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के विशेष प्रयास से जलसंसाधन विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
निगमायुक्त अमन वैष्णव ने बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर की पेयजल आपूर्ति के लिए 24.50 मि.घ.मी. (60 एमएलडी) वार्षिक जल आवंटन हेतु मुख्य अभियंता राजघाट नहर परियोजना दतिया से स्वीकृति चाही गई थी। जो कि लगभग 1 माह प्राप्त हो चुकी थी , आज मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग द्वारा मुख्य अभियंता ग्वालियर संभाग को जल आवंटन हेतु पत्र जारी किया गया। निगमायुक्त श्री वैष्णव ने बताया कि प्रमुख अभियंता, जल संसाधन विभाग की अध्यक्षता में 16.01.2025 को संपन्न जल आवंटन समिति की 81वीं बैठक के कार्यवाही विवरण की कंडिका-01 में लिए गए निर्णय अनुसार नगर पालिका निगम, ग्वालियर की पेयजल आपूर्ति हेतु मडीखेड़ा बांध से 41 मि.घ.मी. वार्षिक जल रमौआ बांध में प्रवाहित कर, रमौआ बांध से 24.50 मि.घ.मी. वार्षिक जल आवंटन गया है। जिसमें आवंटित जल की मात्रा 24.50 मि.घ.मी. वार्षिक के लिये नगर पालिका निगम, ग्वालियर को शासन द्वारा समय-समय पर लागू की गई जल दर अनुसार जल कर का नियमित भुगतान करेगा। साथ ही जल के उपयोग के लिये आवश्यक सिविल एवं यांत्रिकीय कार्यों का निर्माण नगर पालिका निगम, ग्वालियर अपने स्वयं के व्यय पर करेगा। ऐसे सिविल यांत्रिकीय निर्माणों के रूपांकन एवं ड्राइग का पूर्व अनुमोदन संबंधित मुख्य अभियंता से प्राप्त करेगा।नगर पालिका निगम, ग्वालियर द्वारा उक्त जल स्त्रोत से लिये गये जल को नापने के लिये स्वचलित उपकरण का स्थापन किया जाएगा।