वॉल पेंटिंग बनाकर किया जा रहा है शहर को सुंदर
ग्वालियर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर शहर भर में विभिन्न मानकों के आधार पर लगातार कार्य किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसी के तहत सडक के किनारे खाली दीवालों पर आकर्षित पेंटिंग विभिन्न स्थानों पर अलग थीम पर बनाई जा रही हैं। राजस्थानी थीम पर बनी वॉल पेंटिंग आमजन को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।