पढ़ाई के साथ साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करेंगे कृषि छात्र
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तो पंथ ठेगड़ी सभागार में मंगलवार को निपा जेनेक्स इलेक्ट्रोनिक संसाधन और समाधान प्रा लिमिटेड कंपनी दिल्ली के ट्रेनर सुमित ने प्रतियोगिता परीक्षा की आनलाइन तैयारी को लेकर कृषि छात्रों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी आनलाइन प्लेटफार्म पर कुछ दिन तो टेस्ट पेपर और बुक्स सर्च करते है इसके बाद लंबे समय तक प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित आने वाली आनलाइन सामग्री को देखते तक नहीं है। इससे उनके द्वारा की जा रही तैयारी का क्रम टूटता है। यदि आप लोग तैयारी कर रहे हैं तो आपको कंपनी की ओर से जो आनलाइन प्लेटफार्म जो उपलब्ध कराया है उस पर जाएं और पढ़ाई निरंतर रूप से करें। क्योंकि इस प्लेटफार्म पर प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित करीब डेढ़ करोड़ प्रश्न दिए गए हैं। जिन्हें आप हल करते हैं तो उससे आपको नई नई जानकारी तो प्राप्त होती ही है साथ ही आप एक प्रश्न को कितनी देर में हल करते है उसके समय की भी मार्किंग होती है। जिससे आपके द्वारा की जा रही तैयारी की मूल्यांकन भी होता है। कंपनी ने जो आनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराई है इस पर विद्यार्थी अपना पंजीयन करें। क्योंकि कंपनी और विश्वविद्यालय के बीच जो अनुबंध हुआ है उसके तहत किसी भी विद्यार्थी से आनलाइन प्लेटफार्म पर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इस मौके पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के डायरेक्टर रिसर्च डा संजय शर्मा मौजूद रहे। डा संजय शर्मा का कहना था कि कृषि छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में कोई बाधा ना हो और वह सरलता के साथ अपनी तैयारी कर सकें इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डा अरविंद कुमार शुक्ला की यह पहल है। जिससे आपका भविष्य संवरेगा और आप कृषि पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। जिसमें बैंकिंग से लेकर जेआरएफ सहित तमाम प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। गौरतलब है कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृृषि विश्वविद्यालय से संवद्ध कृषि कालेज में अध्यन कर रहे विद्यार्थी अब कृषि पढ़ाई के साथ साथ प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी कर सकेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए विश्वविद्यालय की ओर से आन लाइन पढ़ाई के संसाधन जुटाए जा रहे हैं। इसी को लेकर दिल्ली की निपायर्स कंपनी ने अपना एक आनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है। जिस पर कृषि छात्र अपने विषय से संबंधित किताबें पढ़ सकेंगे तथा आनलाइन की वह टेस्ट दे सकेंगे। जिससे उनके द्वारा की गई पढ़ाई का मूल्यांकन भी हो सकेगा। इस आनलाइन प्लेटफार्म पर विद्यार्थियों की स्किल डेवलपमेंट, पर्सनाल्टी डेवलपमेंट भी किया जाएगा। इसके लिए अब कंपनी हर सप्ताह आनलाइन विद्यार्थियों को मोटीवेट भी करेगी तथा पढ़ाई या प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर आने वाली कठिनाईयों का समाधान भी देगी।