नगर निगम ने शुरू की स्वच्छता क्विज सीरीज
ग्वालियर। नगर निगम और गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से स्वच्छ ग्वालियर थीम पर आधारित स्वच्छता क्विज सीरीज की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन स्टार लाइट कंप्यूटर पर किया गया। इस स्वच्छता क्विज सीरीज का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है।
कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। क्विज के समापन के बाद छात्रों को स्वच्छता की महत्ता के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही सभी छात्रों ने स्वच्छता बनाए रखने की शपथ भी ली। गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन के संस्थापक आकाश बरूआ ने इस पहल को समाज में स्वच्छता को बढ़ावा देने और स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर संस्थान के संचालक संजय प्रजापति उपस्थित थे।