इस्तीफा दे सकते हैं जीविवि कुलपति
भोपाल। जीवाजी विश्वविद्यालय में फर्जी कालेज के मामले में ईओडब्ल्यू में फंसे कुलपति (कुलगुरू) प्रो. अविनाश तिवारी इस्तीफा दे सकते हैं। राजभवन ने इस मामले में पूरी डिटेल तलब कर ली हैं। सूत्रों के मुताबिक कुलगुरू प्रो. अविनाश तिवारी सहित 17 अन्य प्रोफेसरों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही हैं। ईओडब्ल्यू इस मामले में पूरी गंभीरता से लगी है और पूरे दस्तावेज भी खंगाल लिये हैं। यदि कुलगुरू प्रो. तिवारी इस्तीफा नहीं देते हैं तो महामहिम कुलाधिपति व सरकार उनको हटा भी सकती हैं।