ब्रेकिंगः मप्र के शेष रह गये भाजपा जिलाध्यक्ष घोषित, भिंड में नरवरिया रीपिट और मुरैना में कमलेश
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश के शेष रह गये जिलाध्यक्षों की भी अभी अभी घोषणा कर दी है।
भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि मुरैना में कमलेश कुशवाह, भिंड में देवेन्द्र नरवरिया, रायसेन में राकेश शर्मा, बैतूल में सुधाकर पंवार, सिवनी में श्रीमती मीना बिसेन, बड़वानी में अजय यादव, रीवा में वीरेन्द्र गुप्ता, अलीराजपुर में संतोष परवल, झाबुआ में भानू भूरिया, मंडला में प्रफुल्ल मिश्रा, उमरिया में आशुतोष अग्रवाल, नर्मदापुरम में प्रीति शुक्ला, सीधी में देवकुमार सिंह और आगर में ओम मालवीय को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं।