मोबाइल वैन के माध्यम से बनाए जायेंगे दिव्यांगता प्रमाण-पत्र : कलेक्टर श्रीमती चौहान
ग्वालियर । ग्रामीण अंचल में निवासरत दिव्यांगजनों को मोबाइल वैन के माध्यम से दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्रदान किए जायेंगे। सभी संबंधित अधिकारी इस कार्य को प्रभावी ढंग से अंजाम दें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने पीएम जनमन (प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय अभियान) की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने प्रधानमंत्री जनमन आवास सहित पीएम जनमन अभियान के सभी घटकों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही निर्देश दिए कि पीएम जनमन के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही बचना नहीं चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। जिले के सभी एसडीएम और जनपद पंचायतों के सीईओ गूगल मीट के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा भी बैठक में की गई। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी आवेदन बिना निराकरण के शेष न रहे। साथ ही आवेदनों का निराकरण तत्परता से करें और निराकरण का ब्यौरा पोर्टल पर भी अपलोड किया जाए।