ग्वालियर। विभिन्न संगठनों द्वारा 12 जनवरी को शहर में नशा के खिलाफ शंखनाद के बाद जंग शुरू कर दी है। बुधवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर के स्टाफ एवं चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थियों तथा सैकड़ों स्कूली बच्चों ने चार शहर का नाका स्थित भैरव बाबा मंदिर में नशा मुक्त ग्वालियर अभियान टोली के समक्ष संकल्प लिया कि वह भी समाज की भलाई के लिए अपने संस्थान, परिजनों, परिचितों और पड़ोसियों को नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 12 जनवरी को विभिन्न संगठनों ने नशा मुक्त ग्वालियर अभियान के तहत मैराथन दौड़ के माध्यम से शहरवासियों को नशा मुक्त का संदेश दिया था। आयोजकों ने भी कहा था कि इस अभियान के तहत आगामी समय में भी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।