व्यापार और उद्योग को सुचारू रूप से संचालित करने में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका : बी.एम. अग्रवाल
- कैट कृष्णा प्रीमियर लीग‘‘ के खिलाड़ियों का चयन
ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा आगामी 16 फरवरी को कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में ‘‘कैट कृष्णा प्रीमियर लीग‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के प्रभारी मुकेश अग्रवाल, राज टॉकीज भिण्ड ने बताया कि गत दिवस 8 टीमों के लिए जिसमें 2 महिला टीम अलग से शामिल हैं, कुल 10 टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के आगामी प्रांतपाल ब्रजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उद्योग और व्यापार के सुचारू संचालन के लिए हमें शारीरिक रूप से और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना आवश्यक है और यही कारण है कि खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण अंग हैं। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता अग्रवाल इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
कैट म.प्र. अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने होटल गोल्डन इन में ड्रॉ के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया। मुख्य संयोजक विपुल गुप्ता, संयोजक आकाश जैन, नीरज चौरसिया, मुकेश जैन ने खिलाड़ियों का स्वागत किया एवं विभिन्न प्रायोजकों एवं टीम के कप्तानों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुकेश चौरसिया, जे.सी. गोयल, संजय नीखरा, तालिब खान, मनोज अग्रवाल, निकेत अग्रवाल, डॉ. सौरभ खंडेलवाल, विवेक सेठी, रीना सेठी, रीना गांधी, प्रिया दास, इशिता मारवाड़ी, सरगम सोलंकी, अंशुल तपा, ललित गांधी, धनवंत अग्रवाल, पवन खत्री, दुर्गेश चौरसिया, राघवेन्द्र सिंघल, मयूर गर्ग सहित अनेक खिलाड़ी मौजूद थे।