फूलबाग से पड़ाव तक की रोड बेहद जर्जर, वाहन चालक गिर रहे
ग्वालियर। नगर निगम कमिश्नर अमन वैष्णव स्वच्छता के साथ साथ शहर की सड़कों की बेहतरी के लिये लगातार काम कर रहे हैं। लेकिन नगर निगम विभाग के ही पीएचई अमले की लापरवाही से ग्वालियर की एमएलबी रोड पड़ाव पर जगह जगह से खुदी पड़ी हैं और पिछले एक वर्ष से बार-बार सड़क की खुदाई के बाबजूद सड़क पर पेचवर्क भी नहीं किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार फूलबाग से लक्ष्मीबाई समाधि होकर पड़ाव चौराहे तक की मुख्य सड़क इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि खुदाई हो जाने से 8 फुट से भी ज्यादा सड़क अब बिना उपयोग की हो गई हैं। मिटटी गिटटी का भराव न होने से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है व आये दिन दोपहिया वाहन चलकर फंसकर गिर रहे हैं। इसी के साथ कार भी फंस रही हैं। पड़ाव डफरन सराय व शास्त्री मार्केट के सामने तो बेहद बुरी स्थिति है यहां मार्केट में दुकानदार से लेकर आम आदमी तक कई कई फुट गडढे व कीचड़ हो जाने के कारण आ जा नहीं पा रहे हैं। इससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। जबकि पूर्व में कई वर्षों तक यह एमएलबी रोड फूलबाग से पड़ाव तक सर्वश्रेष्ठ रोड हुआ करती थी, लेकिन अब यह ग्वालियर की सबसे खराब सड़कों में से एक हैं।