मैं भाजपा का तपस्वी कार्यकर्ता, मिलकर काम करेंगे : जयप्रकाश राजौरिया
(विनय अग्रवाल)
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने कहा है कि वह भाजपा के निष्ठावान और तपस्वी कार्यकर्ता हैं। संगठन ने उन्हें जो अहम जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर वह खरे उतरेंगे। राजौरिया ने कहा कि भाजपा में काम करने वालों के लिये पद कोई मायने नहीं रखता। हम लोग मिलकर काम करेंगे और संगठन की मजबूती के लिये कोई कोरकसर नहीं छोड़ेंगे।
राजौरिया ने एक चर्चा में कहा कि मुझ जैसे छोटे और साधारण परिवार के कार्यकर्ता पर भाजपा संगठन ने विश्वास किया है, वह उस पर खरा उतरने के लिये कोई कोरकसर नहीं छोड़ेंगे। राजौरिया ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के आव्हान पर हम कार्यकर्ता संगठन के लिये काम कर रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि वह भी आम कार्यकर्ता रहे हैं इसीलिये उनकी कोशिश होगी कि संगठन नेतृत्व अनुसार जिम्मेदार युवा कार्यकर्ताओं को भी अहम जिम्मेदारी दी जाये और संगठन का जिले में व्यापक विस्तार अभियान भी चलता रहे। राजौरिया ने कहा कि वह अपनी पूरी टीम को जल्दी ही संगठन नेतृत्व से चर्चावार घोषित करेंगे।
राजौरिया ने कहा कि वह पूरी टीम के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता से सीधा संवाद रखेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे, इसके प्रयासों में तेजी लायेंगे। राजौरिया ने अपनी नियुक्ति के लिये सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति भी कृतज्ञता जाहिर की है।