एसपी धर्मवीर सिंह एसएसपी पद पर प्रमोट
ग्वालियर। ग्वालियर के जांबाज और दो बार के राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर सिंह गुरूवार से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) होंगे। राज्य शासन के गृह विभाग ने उनको अब एसएसपी के पद पर पदोन्नत किया हैं। गुरूवार को उन्होंने एसएसपी पद पर अपनी ज्वाइनिंग ली। ज्ञांतव्य है कि मथुरा के निवासी भापुसे के वरिष्ठ अधिकारी 2012 बैच से है और वह इसके पूर्व सतना, धार, खरगौन व ग्वालियर में एसपी पद पर रहे हैं। अब वह ग्वालियर में एसएसपी पद पर कार्य करेंगे।