सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करेंः एसपी धर्मवीर
ग्वालियर। सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों को थाना प्रभारी गंभीरता से लें और अभियान चलाकर उनका निराकरण करें। वहीं फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर दाखिल ए हवालात करें व वाहन चोरी को रोकने के लिये स्थान चिन्हित कर पुलिस की टीमें तैनात करें। जिससे वाहन चोरी पर अंकुश लग सकें। यह निर्देश पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शनिवार को अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये आयोजित बैठक में पुलिस अधिकारियों को दिये।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने अपराधों की समीक्षा के लिये पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर कहा कि सीएम हेल्प लाईन में आने वाली शिकायतों का तुरंत निकाल करें। उन्होंने कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें जांच हेतु दी जाती है उनकी जवाबदेही तय की जाए और निराकरण हेतु सीएसपी थानों में जाकर समीक्षा करें तथा निराकरण के लिये अभियान चलाकर प्रभावी प्रयास करें। 300 दिवस से अधिक समय की शिकायतों के निराकरण के लिये सीएसपी एवं अति. पुलिस अधीक्षक स्वयं समीक्षा करें और आवेदकों को बुलाकर उनकी शिकायतों का विधिसंगत निराकरण कराये। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक सभी थाना प्रभारी आम्र्स एक्ट, आबकारी एक्ट, जुआ-सट्टा, एनडीपीएस एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट तथा प्रतिबंधात्मक एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करेें। बैठक में पुलिस कप्तान ने लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिये कार्ययोजना बनाकर वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु हॉट स्पॉट चिन्हित करें और विगत तीन वर्षों में वाहन चोरी के अपराध में पकड़े गये आरोपियों की तस्दीक की जाए।