शहर को स्वच्छ बनाने एवं जल संरक्षण में सहभागी बनें : महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार

- पारिवारिक कार्यक्रम : अंताक्षरी एवं मेरी आवाज सुनो आयोजित
ग्वालियर| चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्बारा पारिवारिक कार्यक्रम के तहत महिलाओं के लिए आयोजित अंताक्षरी प्रतियोगिता महिलाओं को मंच देने का सुनहरा अवसर है| इससे वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर पाती हैं| नव वर्ष मिलन के अवसर पर आप सभी को बहुत शुभकामनायें| हमारा शहर भी इंदौर की तरह स्वच्छता में नंबर वन बने| इसके लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है| हम स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक हों और अपने साथ अपने परिजन एवं पड़ौसियों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें| इस साल वर्षा अच्छी हुई है| हमें अपनी भविष्य की पीढ़ी के लिए जल संरक्षण को भी अपनाना चाहिए क्योंकि जल ही जीवन है| यह बात महापौर डॉ. श्रीमती शोभा सिकरवार द्बारा MPCCI के तीन दिवसीय दीपावली एवं नव वर्ष मिलन समारोह के तहत आयोजित अंताक्षरी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कही|
अंताक्षरी प्रतियोगिता में टीम-नर्गिस की प्रतिभागी-वनीता गर्ग, रंजना आनंद, कंचन सिधवानी, मनीषा बंसल द्बारा प्रथम पुरस्कार जीता| वहीं टीम-वैजयन्ती माला की प्रतिभागी-दिव्या सांघी, विनीता जैस्वानी, दीप्ति सरावगी, मीरा अग्रवाल द्बारा द्बितीय पुरस्कार जीता गया| तृतीय पुरस्कार टीम-सुरैया की प्रतिभागी रितु गुप्ता, रूबी अग्रवाल, श्रेया बंसल एवं सोनिया सप्रा को प्राप्त हुआ| इसके साथ ही 36 अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार महापौर-डॉ. श्रीमती शोभा सिकरवार द्बारा प्रदान किये गये| इस प्रतियोगिता के पुरस्कार श्रीजी ब्राण्ड के संचालक एवं पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश बंसल जी द्बारा प्रायोजित किये गये| इससे पूर्व कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा दिया गया| कार्यक्रम संयोजक एवं संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता द्बारा महापौर डॉ. श्रीमती शोभा सिकरवार जी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया| वहीं कार्यक्रम सहसंयोजक एवं उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल द्बारा प्रायोजक एवं पूर्व उपाध्यक्ष  सुरेश बंसल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया| पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल द्बारा तथा आभार कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल द्बारा व्यक्त किया गया|  मेरी आवाज सुनो प्रतियोगिता में चेम्बर सदस्य फर्म के अधिकृत प्रतिनिधियों द्बारा अपनी गायन कला का प्रदर्शन करते हुए फिल्मी गानों पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा| यह प्रतियोगिता रोम कम्प्यूटर एंड अकाउंट्स ट्रेनिंग सेंटर के संचालक-डॉ. राकेश अग्रवाल द्बारा प्रायोजित की गई|  

posted by Admin
45

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->