बजरंग दल रविवार को निकालेगा शौर्य यात्रा
ग्वालियर। बजरंग दल की शौर्य यात्रा 5 जनवरी रविवार को निकलेगी। यात्रा प्रातः 11 बजे माधव मंगल वाटिका ज्येन्द्रगंज नदी गेट रोड़ से प्रारंभ होगी। जो ज्येन्द्रगंज रोड, इंदरगंज, ऊंट पुल, पाटनकर चौराहा, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा रोड, राम मंदिर, फालका बाजार, छप्परवाला पुल, शिन्दे की छावनी से होते हुये पुनः नदी गेट से माधव मंगल वाटिका पर समाप्त होगी। इस शौर्य यात्रा में दो हजार से अधिक कार्यकर्ता पूर्ण गणवेश के साथ निकालेंगे। कार्यक्रम को विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष पप्पू वर्मा भी उपस्थित रहेंगे। यह यात्रा 1992 को बजरंग दल द्वारा बाबरी ढाँचा के विध्वंस के समय जो शौर्य दिखाया था उसी उपलक्ष्य में यह यात्रा हर साल निकाली जाती है। इस यात्रा में भगवा ध्वज, डी.जे. भी चलेंगे। यात्रा के समापन पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा।