दरगाह ख्वाजा खानून पर गरीब नवाज़ ख्वाजा अजमेरी का उर्स मेला आरम्भ
प्रसिद्ध सूफी संत गरीब नवाज़ हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी का 813 वां उर्स मेला स्थानीय दरगाह हजरत ख्वाजा खानून साहब शाहे विलायत ग्वालियर पर परम्परागत रवायत के अनुसार चिराग़ ए चिश्तिया रोशन कर आरम्भ हुआ। पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा के अध्यक्ष अभय चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर उर्स मेले का शुभारंभ किया।
उर्स की पहली चादर इन्तजामियां कमेटी, प्रशासन प्रतिनिधि और ख्वाजा साहब के अकीदतमंदों की ओर से पेश की गई। सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा राशिद खानूनी साहब ने देश प्रदेश की खुशहाली तरक्की और अमनो अमां की विशेष दुआ करते हुए उर्स के सफल आयोजन की कामना की। इस मौके पर नायब सज्जादानशीन डॉ एजाज खानूनी, जनाब साकिब खानूनी के अलावा सउदी अरब से विशेष रूप से हाजिर हुए जनाब अरशद खानूनी, मुआज खानूनी उर्स संयोजक रामबाबू कटारे, दरगाह हजरत मोहम्मद गौष साहब के सज्जादानशीन जनाब जियाउल हसन,इमाम मौहम्मदशाहिद जाफरी जिला वक्फ कमेटी के सदर तहसीन पठान, राजेन्द्र मुदगल, अरविंद जैमिनी भाजपा के रफीक खान नेताजी , संजय खानवलकर शफीक खान शरीफ़ खान संजय कटारे,निसार खान शाहरुख खान आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।