ग्वालियर। राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की 162वी जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न सामाजिक संगठनों एव संस्थाओं द्वारा आयोजित व्यसन मुक्त ग्वालियर अभियान के निमित्त रविवार 12 जनवरी को विशाल मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन की तैयारियों के निमित्त गुरुवार को स्वदेश परिसर में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं की बैठक आहूत हुई। 5 किलोमीटर लंबी मैराथन 12 जनवरी को सुबह 8:30 से ग्वालियर के जे.सी. मील स्कूल ग्राउंड के प्रारंभ होकर हजीरा, किला गेट, सेवानगर, फूलबाग होते हुए रानी लक्ष्मीबाई समाधि पर सम्पन्न होगी।