स्वच्छता कर्मियों को बांटी स्वच्छता किट
ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर निगम गुरुवार को लगभग 150 से अधिक स्वच्छता मित्रों को स्वच्छता किट वितरित की गई। इस मौके पर महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति मनोज सिंह तोमर एवं निगम आयुक्त अमन वैष्णव उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान महिन्द्रा कोटेक बैंक द्वारा सीएसआर मद से प्रदान की गई 150 स्वच्छता किट जन प्रतिनिधियों के माध्यम से स्वच्छता मित्रों को वितरित की गई। इस अवसर पर उपनेता सत्तापक्ष मंगल भैया योगेन्द्र, एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, श्रीमती गायत्री मंडेलिया, नाथूराम ठेकेदार, शकील मंसूरी, लेखा समिति के अध्यक्ष अनिल सांखला, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, आईईसी नोडल मुकेश बंसल उपस्थित थे।