अग्र मिलन ग्रेटर की बैठक रविवार को
ग्वालियर। अग्र मिलन ग्रेटर ग्वालियर की 509वीं साप्ताहिक बैठक एवं मिनी परिचय सम्मेलन रविवार 5 जनवरी को प्रातः 8.30 से 10.30 बजे तक बृजेश अग्रवाल के हकसर कॉलोनी में स्थित निवास पर रखी गई है। बैठक में अग्रमिलन ग्रेटर ग्वालियर के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम की तिथि, स्थान, एवं सहयोग राशि के स्वरूप पर चर्चा होगी। अग्र मिलन ग्रेटर के डॉ रामबाबू गोयल ने बैठक में सभी अग्रबंधुओं से अपने विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा लेकर आने और वाचन करने की अपील की है।