बैठक की संख्याबल देखकर ही पता चल रहा ग्वालियर में कांग्रेस बहुत मजबूतः हिना कांवरे

ग्वालियर। कांग्रेस की साधारण सभा की बैठक में संख्याबल को देखकर ही पता चलता है कि ग्वालियर में कंाग्रेस बहुत मजबूत है। हम सभी को साथ मिलकर देश, प्रदेश और अपने शहर के विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहना है, जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से सामने लाकर उन्हंे राहत दिलाना है। यह बात कांग्रेस की ग्वालियर प्रभारी पूर्व विधायक हिना कांवरे ने गुरूवार को कांग्रेस भवन शिंदे की छावनी पर आयोजित बैठक में कहीं। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा ने की। बैठक में विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, विधायक सुरेश राजे भी उपस्थित थे। 
बैठक में ग्वालियर प्रभारी हिना कांवरे ने कहा कि आज वर्तमान परिस्थितियों में देश के हालत निरंतर बिगड़़ते जा रहें है, चारों तरफ केवल दिखावे का काम रह गया है, होता कुछ और है और दिखाया कुछ ओर ही जाता है और प्रदेश की भोलीभाली जनता इस बहकावे मंे आ जाती है। उन्होंने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है और प्रदेश सरकार कर्ज पर कर्ज लेती जा रही है। सरकारी विभागों में समय पर वेतन नहीं मिल पा रहें है, अपराधी राज अपने पैर पसारते जा रहें है, सरकार द्वारा घोषणाओं पर घोषणा की जा रही है, परंतु धरातल पर कुछ नहीं है, जनता को इनकी कथनी और करनी के अंतर को समझाना है। बैठक में जिला अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी के लिए कार्य करने को हमेशा तैयार है। जिला कांग्रेस द्वारा उनका पालन लगातार किया जा रहा है, कांग्रेस पार्टी जनता के हितों के लिए उन्हें उनकी मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए निरंतर धरना, प्रदर्शन, आंदोलन करती आ रही है। बैठक को राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, सह प्रभारी मेवाराम जाटव, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, पूर्व विधायक प्रवीण पाठक आदि ने भी संबोधित किया।
बैठक प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कै. माधवराव सिंधिया की प्रतिमाओं पर सूत की माला पहनाई एवं अभी हाल ही में कुछ दिन पूर्व दिवंगत हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर प्रारंभ हुई। बैठक में वीर सिंह तोमर, इब्राहिम पठान, चतुर्भुज धनोलिया, संगठन मंत्री सुरेन्द्र यादव, दशरथ सिंह गुर्जर, प्रदेश प्रवक्ता राम पांडे, राजेन्द्र सिंह नाती, जेएच जाफरी, मेहबूब भाई चेनवाले, सरमन राय, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव हेवरन सिंह कंषाना, संजय यादव, धर्मेन्द्र शर्मा, अशोक सिंह सिकरवार, सतीश मिश्रा, इन्द्रजीत सिंह सहित समस्त कांग्रेसजन उपस्थित थे। बैठक का संचालन कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल एवं आभार महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती मीनू परिहार द्वारा व्यक्त किया गया।

posted by Admin
50

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->