ग्वालियर। ग्वालियर विकास प्राधिकरण अब अपनी पुरानी योजनाओं से ऊपर उठकर शहर के लिये नई योजनाओं की प्लानिंग में लगा है। नई योजनाओं से शहर के विकास को नई गति मिलेगी व शहर का चौतरफा विकास होगा।
ग्वालियर विकास प्राधिकरण के सीईओ नरोत्तम भार्गव ने प्राधिकरण को उबारने के लिये अब नई योजनाओं का खाका खींचना शुरू कर दिया है। जल्दी ही वह प्राधिकरण की नई कालोनियों की प्लानिंग को साकार करेंगे। राज्य शासन की मंशानुरूप अब प्राधिकरण हर वर्ग के लोगों के लिये आवासीय सुविधा भी ला सकता हैं। सूत्रों के मुताबिक राज्य शासन से भी प्राधिकरण को नई प्रस्तावित योजनाओं के लिये द्रुत गति से काम करने को लेकर कहा गया हैं। बताया जाता है कि इसी के तहत अब प्राधिकरण के सीईओ ने काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने इस दिशा में सबसे पहले प्राधिकरण की उन सभी पेंडिंग फाइलों को निपटाना शुरू किया है जिसमे हितग्राही वर्षों से प्राधिकरण कार्यालय के चक्कर लगाकर परेशान थे और उनकी सुनवाई नहीं होती थी। प्राधिकरण सीईओ नरोत्तम भार्गव की पुराने और परेशान हितग्राहियों की मदद करने से अब प्राधिकरण में आने वाले हितग्राही बेहद संतुष्ट हैं।