38वां नेशनल कन्वेंशन 27 से, तैयारी प्रारंभः अविनाश मिश्रा
ग्वालियर। क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किये जा रहे 38वें नेशनल कन्वेंशन की तैयारी एबीवी ट्रिपल आईटीएम के प्रांगण में चल रही है। क्यूसीएफआई के नेशनल प्रेसिडेंट अविनाश मिश्रा ने बताया कि कन्वेंशन एबीवी ट्रिपल आईटीएम एवं क्वालिटी सर्किल फोरम ग्वालियर चैप्टर के सहयोग से 27 से 29 दिसंबर तक किया जा रहा है। कन्वेंशन में लगभग 2400 टीमों का रजिस्ट्रेशन हो गया है। कन्वेंशन में 600 कंपनियों के 15 हजार प्रतिभागी भाग लेंगे। ग्वालियर एवं आसपास के शहरों के सभी होटल्स, गेस्ट हाऊस एवं हॉस्टल्स की बुकिंग प्रतिभागियों द्वारा की जा चुकी है। कार्यक्रम के माध्यम से ग्वालियर की छवि को प्रदर्शित करने का अवसर देशभर से आए विभिन्न संस्थाओं के समक्ष प्राप्त होगा।