चिकित्सालय के योग कक्ष में विश्व ध्यान दिवस हुआ
ग्वालियर। शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के स्वस्थवृत एवं योग विभाग द्वारा हार्टफूलनेस इंस्टीट्यूट के सहयोग से आंतरिक शांति, वैश्विक सद्भाव के उद्देश्य की प्राप्ति के लिये स्थानीय चिकित्सालय के योग कक्ष में प्रथम विश्व ध्यान दिवस का आयोजन किया गया। जिसका लक्ष्य मानसिक शांति के जरिए दुनिया भर में शांति कायम करना व जनमानस को ध्यान के लिए प्रोत्साहित कर सकारात्मक जीवन जीने हेतु प्रेरित करना है। कार्यक्रम में श्रीमती रंजना मिश्रा एवं डॉ. नारायण सिंह कुशवाह ने ध्यान व इसके नियमित अभ्यास से होने वाले लाभों के बारे में बताया। कार्यक्रम में चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. के. एल. शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ. उपासना भारद्वाज, डॉ. पवन कुमार शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रचना अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लगभग 55 लोगों ने ध्यान अभ्यास कर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव प्राप्त किया। हॉस्पिटल के आरएमओ डॉक्टर नीलेश शर्मा ने बताया है कि विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष में ध्यान शिविर का आयोजन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर महेश शर्मा के निर्देशन में चिकित्सालय में लगाया गया।