अग्रवाल समाज ने परिचय सम्मेलन की प्रेरणा सभी समाजों को दीः विधायक राठौड़
- सम्मेलन में युवक युवतियों के परिवारों ने रिश्ते तलाशें
ग्वालियर। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा शनिवार को भितरवार में 120वां युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक मोहन सिंह राठौड़ विधायक, विधायक प्रदीप अग्रवाल विधायक, चेम्बर आफ कामर्स अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल अध्यक्ष एवं परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मोहन सिंह राठौड़ ने कहा कि देश में परिचय सम्मेलन की शुरुआत अग्रवाल समाज ने की, जिसकी प्रेरणा लेकर सभी समाजों ने इस सामाजिक पहल को अपनाया। इस अवसर पर सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि आज समाज में सामूहिक परिवार कम होने की वजह से अब रिश्ते का न होना मुख्य वजह बन चुका है। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि परिचय सम्मेलन के माध्यम से से अग्रबंधु अपनी सामाजिक जिम्मेदारी आसानी से निभाते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने कहा कि परिचय सम्मेलन ने पूरे देश में अग्रबंधुओं को जोड़ने का कार्य किया है और सैकड़ों रिश्ते जोड़े हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने कहा समाज को संगठित करने के लिए आगे आना होगा। कार्यक्रम का संचालन हरीश बंसल एवं निर्मल अग्रवाल ने किया। अतिथियों का स्वागत अशोक अग्रवाल, राधेश्याम जैन, नेमीचंद जैन, गिर्राज अग्रवाल एवं अग्रसेन नवयुवक मंडल के सभी सदस्यों ने किया। इस मौके पर मुकेश सिंघल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कविता मंगल, दीप्ती बंसल, संगीता अग्रवाल, इतिशा अग्रवाल उपस्थित थे।