अटलजी के जन्म शताब्दी वर्ष पर लगेगा तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविरः सांसद कुशवाह
ग्वालियर। भारत रत्न स्व. अटल विहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से 25, 26 एवं 27 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संथान परिसर रेसकोर्स रोड़ में किया गया है। इस शिविर में एम्स भोपाल के 22 डिपार्टमेंट के अलग-अलग डॉक्टर मरीजों का चेकअप कर अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे। यह जानकारी शनिवार को पत्रकारों को सांसद भारत सिंह कुशवाह ने दी।
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने पत्रकारों को बताया कि शिविर का शुभारंभ 25 दिसंबर को होगा और यह शिविर 27 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान ग्वालियर चंबल-अंचल के साथ-साथ विभिन्न जिलों के मरीज पहुंचेंगे, जिसमें राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मरीज भी रहेंगे। जहां इन मरीजों को भी भोपाल एम्स के डॉक्टर निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देकर चेकअप करेंगे। साथ ही परामर्श और दवाईयां भी देंगे। यह पहला मौका है जब एम्स के डॉक्टर ग्वालियर चंबल-अंचल में कैंप लगाकर ग्वालियर चंबल अंचल और राजस्थान, उत्तर प्रदेश के मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देंगे। इसके लिए मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। सांसद भरत सिंह कुशवाहा ने बताया कि इस हेल्थ कैंप में अभी तक 29 हजार से अधिक मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। हेल्थ कैंप में मरीजों और अटेंडरों को कैंप में भोजन की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही जो मरीज कैंप तक पहुंचने में असमर्थ होगा उसके लिए वाहन की व्यवस्था भी की जाएगी, इसके अलावा बिना रजिस्ट्रेशन के जो भी मरीज इस कैंप में अपना चेकअप करवाने पहुंचेगा उसके लिए कैंप में एक रजिस्ट्रेशन टेबल भी लगाई जाएगी जहां यह मरीज अपना रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे। स्वर्गीय अटल जी के जन्मदिन पर तीन दिवसीय यह निशुल्क शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में एम्स हॉस्पिटल के 70 डॉक्टर आएंगे और मरीजों का हेल्थ चेकअप करेंगे। पत्रकारवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी भी उपस्थित थे।