पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

ग्वालियर| मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित'' Enhancing the value of girl child" कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने हेतु महाविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेई सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह कुशवाह एवं महाविद्यालय के प्राचार्य हरीश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ| इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि दीपेंद्र सिंह कुशवाह द्वारा समाज में लैंगिक असमानता को समाप्त करने के लिए युवाओं से इस दिशा में कार्य करने का आव्हान किया उन्होंने कहा कि भारत से इस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए शासन स्तर पर जो कदम उठाए जा रहे हैं उनसे जनता को अवगत कराने का काम युवा पीढ़ी ही कर सकती है अपने अध्यक्षीय उद्बोधन प्राचार्य हरीश अग्रवाल जी ने कहा कि महाविद्यालय में युवा सामाजिक कार्यों में सराहनीय कार्य कर रहे हैं महाविद्यालय से 100 छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराया जाना था लेकिन युवाओं के उत्साह एवं समिति के माननीय सदस्य प्रोफेसर रवि रंजन प्रोफेसर रवि फराज के कारण मध्य प्रदेश में सर्वाधिक पंजीयन लगभग 400 से अधिक छात्र इस कार्यक्रम से जुड़े जो निश्चित ही सराहनीय है मध्य प्रदेश में श्रेष्ठ छात्र एवं छात्राओं का पुरस्कार जोया अनवर एवं अभिषेक दीक्षित को प्राप्त हुआ कार्यक्रम में सम्मिलित सभी छात्राओं को मुख्य अतिथि दीपेंद्र सिंह कुशवाह एवं प्राचार्य हरीश अग्रवाल प्रोफेसर आरसी गुप्ता प्रोफेसर कुसुम भदौरिया के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए आभार प्रदर्शन एवं प्रोफेसर ज्योत्सना राजपूत द्वारा किया गया|

posted by Admin
24

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->