छात्रों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत स्वच्छता के विभिन्न मापदण्डों को पूर्ण करने के लिए कार्यालयों एवं स्कूल सहित कॉलोनियों में आमजन से स्वच्छता संवाद कर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। नोडल अधिकारी आईईसी मुकेश बंसल ने बताया कि शनिवार को क्षेत्र क्रमांक 13 वार्ड 59 अन्तर्गत मधुबन कॉलोनी में जीनियस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में स्वच्छता संवाद किया गया एवं बच्चों एवं शिक्षकों के साथ स्वच्छता की शपथ ली गई। स्वच्छता संवाद में छात्रों को स्वच्छता का महत्व बतलाते हुए कहा कि घरों से निकलने वाले कचरे को सिर्फ कचरा वाहन में ही डालें, घरों में गीले एवं सूखे कचरे के लिए दो दो डस्टबिन रखें।