चार स्थानों पर जहां पहले डलता था कचरा वहां बनाई रंगोली
ग्वालियर । स्वच्छ ग्वालियर एवं सुंदर ग्वालियर के लिए नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा आमजनों के सहयोग से आज ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में अभियान चलाकर रंगोली बनाकर कचरा ठिया समाप्त किए। जहां पहले कचरे के ढेर लगे रहते थे। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उसी के अंतर्गत अगर कहीं भी कचरा ठिया बना हुआ है तो उसको समाप्त कर रंगोली बनाई जा रही है तथा नागरिकों को इन स्थानों पर पुनः कचरा न डालने का संदेश दिया जा रहा है। जिसके तहत आज शहर के विभिन्न वार्डों मंे कचरा ठिया समाप्त कर रंगोली बनाई गई।