फील्ड में वसूली के लिये निकलें कर संग्रहकः अपर आयुक्त दुबे
ग्वालियर । नगर निगम की आय का मुख्य साधन सम्पत्तिकर वसूली है। इस पर मुख्य फोकस करते हुये अधिक से अधिक वसूली करने पर फील्ड में सभी को ध्यान देना चाहिये। यह निर्देश अपर आयुक्त अनिल दुबे ने संपत्ति कर वसूली की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में इस तथ्य पर भी चर्चा हुई कि वर्तमान में वसूली 20 से 22 लाख रूपये प्रतिदिन है, जो लक्ष्य से बहुत कम है। निगम आयुक्त ने यह निर्देश दिये कि वसूली एक करोड़ रूपये प्रतिदिन होना चाहिये। इसके लिये फील्ड के अमले को फील्ड में उतरना होगा। इसके लिये उपायुक्त विशेष निगरानी पर ध्यान दें। इसके साथ ही बड़े बकायादारों के खिलाफ निलामी व ताला लगाने की कार्रवाई करने पर ध्यान दें। मैरिज गार्डन, होटल व फैक्ट्री से वसूली पर अधिक ध्यान देना है। कर संग्रहक घर घर घूमकर वसूली पर ध्यान दें। साथ ही बार-बार सर्वर खराब होने की शिकायत मिलती है इसके समाधान के लिये रसीद कटटे इश्यू करायें और उनसे रसीद बनाकर दें। बकायादारों ने जो चैक दिये है उनको क्लीयर करने पर विशेष ध्यान संबंधित कर संग्रहक को देना चाहिये। बैठक में उपायुक्त एपीएस भदौरिया भी मौजूद रहे। बैठक में अपर आयुक्त दुबे ने पचास हजार से ऊपर की वसूली के संबंध में जानकारी ली तथा शहर में जैसे अस्पताल, मैरिज गार्डन, होटल पर की गई वसूली के संबंध में चर्चा आवश्यक निर्देश दिए इसके साथ ही शहर में बडी फैक्ट्री, जैसे कांचमील, बाराघाटा, महाराजपुरा, ट्रांसपोर्ट नगर पर शत-प्रतिशत वसूली की गई या नही के संबंध में चर्चा की। अभी तक की वसूली 73 करोड़ के आसपास है। इसे अगले महीने तक 100 करोड़ के पार ले जाना है।