एण्डटीवी के शो टीम ने ‘अटल’ की पहली सालगिरह मनाई
एक्टर्स नेहा जोशी और आयुध भानुशाली ने देखा श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मस्थली को
ग्वालियर,: एण्डटीवी के शो अटल का प्रीमियर गत वर्ष दिसंबर में हुआ था और इस टीवी सीरियल को दर्शकों से बहुत सराहना मिली है। इसमें भारत के महानतम नेताओं में से एक स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का बचपन दिखाया गया है।
शो की पहली सालगिरह पर इसके मुख्य कलाकारों आयुध भानुशाली और नेहा जोशी ने अटल जी के गृह नगर ग्वालियर का दौरा कर श्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की यादों को ताजा किया और उनके घर शिन्दे की छावनी कमल सिंह का बाग जाकर उसका अवलोकन भी किया।
गौरतलब है कि अटल सीरियल में आयुध छोटे अटल और नेहा जोशी उनकी मां कृष्णा देवी वाजपेयी की भूमिका निभा रही हैं। एण्डटीवी की यह उल्लेखनीय पहल अपने दर्शकों के साथ गहराई से जुड़े रहने के लिये उसकी प्रतिबद्धता दिखाती है। इस पहल से यह भी पता चलता है कि चैनल हिन्दीभाषी क्षेत्रों में अपनी मजबूत उपस्थिति पर ध्यान दे रहा है। नन्हें अटल की भूमिका निभा रहे आयुध भानुशाली ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर के आने का अनुभव बताते हुए कहा, ‘‘श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मस्थली ग्वालियर में ‘अटल’ की पहली सालगिरह मनाना एक महान नेता को हमारे द्वारा दी गई एक हार्दिक श्रद्धांजलि थी। एण्डटीवी टीम की यात्रा का समय भी विशेष था, क्योंकि दिसंबर में ही अटल जी का जन्म हुआ था। यात्रा के दौरान नेहा और आई (कृष्णा देवी वाजपेयी) और आयुध अटल जी के पैतृक घर पहुँचे। वहाँ उन्होने एक सार्वजनिक लाइब्रेरी और कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र है, जो उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी के नाम पर हैं। टीम ग्वालियर के प्रसिद्ध बहादुरा स्वीट्स पर भी गये, जहाँ अटल जी के पसंदीदा बूंदी के लड्डू मिलते हैं। टीम तथा नन्हें अटल और नेहा जोशी को बहादुरा के लड्डू बड़े ही स्वादिष्ट थे!’’ उसके बाद टीम ने दौलतगंज के मंगोडे और पकोडे भी खाए, जिन्हें रामसिंह चैहान द्वारा अपनी दुकान शुरू करने से पहले भगवान अपनी मां तथा अटल जी की प्रतिमा पर चढाए और उसके बाद मंगोडे और पकोडे की बिक्री शुरू की वहीं टीम को मंगोडे और पकोडे खिलाए।
कृष्णा देवी वाजपेयी की भूमिका निभा रहीं नेहा जोशी ने इस यात्रा से जुड़े अनुभवों को याद करते हुए कहा, ‘‘अपने शो की सालगिरह मनाने के लिये ग्वालियर जाने का अनुभव यादगार था। श्री अटल जी का जीवन जिन गलियों और जगहों में बीता, वहाँ खासकर उनके जन्म के महीने में को जानना बेहद प्रेरक रहा।
अभिनेत्री नेहा जोशी ने बताया कि कृष्णा देवी वाजपेयी की भूमिका निभाने से मुझे अटल जी के बचपन की अनकही बातें पता चली हैं। जहाँ उन्होंने जन्म लिया और पले-बढ़े, वहाँ जाने का मुझ पर गहरा असर हुआ।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘ग्वालियर के लोगों ने हमारी यात्रा को और भी सार्थक कर दिया। इस यात्रा में दर्शकों को पसंद आने वाला असरदार और सार्थक कंटेन्ट बनाने के लिये एण्डटीवी की प्रतिबद्धता भी दिखती है।’’
शो के बारे में बात करते हुए, नेहा ने कहा, ‘‘एण्डटीवी का शो ‘अटल’ ब्रिटिश कॉलोनियल रुल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह शो श्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की झलकियाँ देता है। इसमें उन घटनाओं, सम्बंधों तथा आदर्शों का उल्लेख है, जिन्होंने अटल जी को भारत के महानतम नेताओं में से एक के रूप में ढाला। शो में उनकी माँ कृष्णा देवी वाजपेयी के साथ उनका मजबूत रिश्ता भी दिखाया गया है। कृष्णा देवी ने ही अटल जी को एकता, संवेदना और दृढ़ता जैसे मूल्यों की शिक्षा दी थी। अपनी दमदार कहानी के माध्यम से यह शो अटल जी की प्रेरक यात्रा दिखाता है कि वह साधारण पृष्ठभूमि से आने के बावजूद भारत के श्रेष्ठ नेताओं में से एक कैसे बन गये।’’
एण्डटीवी के ‘अटल’ में आयुध भानुशाली को नन्हें अटल और नेहा जोशी को कृष्णा देवी वाजपेयी की भूमिका में सोमवार से शुक्रवार रात 8ः00 बजे तक देख सकते है।