आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में 10वां अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकार शिविर-2024 का हुआ शुभारंभ
- बेहतरीन शिल्प अपने आप में कला और संस्कृतियों को सहेजे हुए नजर आ रहे हैंः वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश उपाध्याय
- शिविर में देश और विदेश से आये प्रख्यात शिल्पकार पत्थरों में डालेंगे अपनी कला रूपी जान
- देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही तुर्की, चिली, जापान और नीदरलैंड से आए शिल्पार आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में करेंगे अपने हुनर का प्रदर्शन
- स्टूडेंट्स के लिए होगा लाइव वर्कशाॅप का आयोजन
ग्वालियर । आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में ‘10वां-अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकार शिविर-2024‘ का औपचारिक शुभारंभ बुधवार को संस्थान के तुरारी कैंपस में किया। संस्थान के फाउंडर चांसलर रमाशंकर सिंह के निर्देशन और मार्गदर्शन में शुरू हुए अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकार शिविर-2024 में देश के विभिन्न राज्यों व शहरों एवं विदेश के तुर्की, चिली, जापान, नीदरलैंड से आए ख्यातिनाम शिल्पकारों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर शिल्पकार शिविर के कोर्डिनेटर द्वय प्रख्यात शिल्पकार राॅबिन डेविड और प्रख्यात शिल्पकार अनिल कुमार द्वारा देश और विदेश से आए सभी शिल्पकारों का परिचय कराया। इस अवसर पर आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के फाउंडर चांसलर रमाशंकर सिंह,प्रो-चांसलर डाॅ. दौलत सिंह चौहान, वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, डीन, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहे।
बेहतरीन शिल्प अपने आप में कला और संस्कृतियों को सहेजे हुए नजर आ रहे हैंः वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश उपाध्याय
10वांअंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकार शिविर-2024 के शुभारंभ अवसर पर आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश उपाध्याय ने कहा कि आज आप सबके बीच देश और विदेश से आये शिल्पकार अगले 30 दिसंबर तक यूनिवर्सिटी कैंपस में अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि आईटीएम यूनिवर्सिटी एक लौती ऐसी यूनिवर्सिटी है जहां 10वां अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकार शिविर-2024 का आयोजन किया जा रहा है। मुझे नहीं लगता कि किसी भी अन्य यूनिवर्सिटी और संस्थान में इतने शिल्पकार शिविरों का आयोजन हुआ होगा। उन्होंने कहा कि संस्थान परिसर में बेहतरीन शिल्प के नमूने आपके सामने प्रदर्शित हो रहे हैं, जो अपने आप में कला और संस्कृतियों को सहेजे हुए नजर आ रहे हैं।
शिविर में देश और विदेश से आये प्रख्यात शिल्पकार पत्थरों में डालेंगे अपनी कला रूपी जान
आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में 10वां अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकार शिविर-2024 में देश और विदेश के ख्यातिनाम शिल्पकार हिस्सा ले रहे हैं। यह सभी शिल्पकार संस्थान के तुरारी कैंपस में अपने हुनर का प्रदर्शन कर पत्थरों को तराशकर उनमें अपनी कला रूपी जान फूंकने का कार्य कर रहे है।
आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर आयोजित होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकार शिविर-2024 में हिस्सा लेने आए शिल्पकारों मेंः-
1. सोंगुल तेलीक, तुर्की
2. लोरिना ओलिवारेस, चिली
3. यासुशी होरी, जापान
4. जाॅन लुइस डोर, चिली
5. क्रिस पीटरसन, नीदरलैंड
6. अनिल कुमार, भोपाल मध्यप्रदेश
7. रोबिन डेविड, भोपाल मध्यप्रदेश
8. राजेश देवरिया, झांसी उत्तर प्रदेश
9. गोपीनाथ एस., बेंगलुरु
10. भूपेश कावड़िया, उदयपुर राजस्थान
11. पंकज गहलोत, श्योगंज राजस्थान
12. इस शिविर में मकराना से शिल्पकारो की सहायता के लिए38 सहायक कलाकार भी हिस्सा लेने आए हैं।
छात्र-छात्राओं के लिये होगा लाइव वर्कशाॅप का आयोजन
10वां अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकार शिविर-2024 के दौरान आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के छात्र-छात्राओं में कला और संस्कृति के प्रति रुचि जागृत करने के लिए लाइव वर्कशाॅप का भी आयोजन किया जायेगा। जहां छात्र-छात्राएं देश और विदेशों से आए ख्यातिलब्ध शिल्पकारों से रूबरू होकर न सिर्फ उनके काम को समझ सकेंगे, बल्कि इंटरनेशनल स्तर पर पत्थरों को तराशने के लिए इजाद की जा रहीं नई-नई टेक्नीक को भी आसानी से समझ सकेंगे।
कला और संस्कृति को सहेजने में आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने बनाई अपनी अलग पहचान देश और दुनिया में कला और संस्कृति को सहेजने के लिये अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 10वें अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकार शिविर-2024 का उद्देश्य कला और संस्कृति को निरंतर बनाए रखना तथा समाज और युवाओं को कला में निहित सुंदर एवं कलात्मकता से परिचय कराना है। स्कल्पचर सिंपोजियम में तैयार मूर्तियां विभिन्न कला प्रेमियों और समाजजनों व युवाओं के मध्य सौंदर्य बोध का मानक तय करेंगी। शहर के सभी कला के विद्यार्थी एवं कलाप्रेमी इस अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकार शिविर का प्रातः 10 बजे से सायं 4ः00 बजे तक भ्रमण कर अवलोकन कर सकते हैं ।